Top 10 Youtubers in Bihar : कितना कमाते है जाने लाइफस्टाइल।

Top 10 Youtubers in Bihar : देखा जा रहा है की कुछ 2 से 4 साल पहले से आने वाली युवा के लिए यूट्यूब बहुत बड़ी करियर की oppotunity बना है जिससे 2024 में बहुत ज्यादा Success  Youtuber सामने आये है जोकि कॉमेडियन, मोटिवेशन, टेक्नोलॉजी, स्टडी आदि जैसे टॉपिक पर विडिओ बना कर  यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रहे है।

आदर्श आनंद : Adarsh Anand Top 10 Youtubers in Bihar

आदर्श आनंद जानेमाने कॉमेडियन विडिओ क्रेटर है जिनकी वीडियो लोगो में बहुत पसंद की जाती है आदर्श आनंद भागलपुर के रहने वाले है इतना ही नहीं आदर्श आनंद ट्रेंडिंग और बॉलीबुड पर फनी विडिओ बनाते है जिससे उनके फैन बहुत ज्यादा पसंद करते है आदर्श आनंद अपने गांव के घर पर ही रह कर विडिओ बनाते है जिन्होंने यूट्यूब पर अपना करियर Oct 28, 2016 को शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 2.06 मिलियन सब्सक्राइबर है यूट्यूब चैनल से महीने की इनकम 80k से 2.5 लाख रुपए है यूट्यूब चैनल लिंक Adarsh Anand

Top 10 Youtubers in Bihar आदर्श आनंद : Adarsh Anand

मैथिली ठाकुर : Maithili Thakur

मैथिली ठाकुर अपने मधुर आवाज से जानी जाती है जो की अपने भजनो एवं गानों को अपनी मधुर आवाज में गा कर लोगो को दीवाना बना देती है मैथिली ठाकुर देश में ही नहीं विदेशो में भी प्रोग्राम करने जाती है मैथिली ठाकुल बिहार के मिथिला की रहने वाली है इतना ही नहीं देश की टॉप सिंगरों में नाम आता है मैथली ठाकुर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है मैथिली ठाकुर के यूट्यूब पर 4.42 मिलियन सब्सक्राइब  है इन्होने यूट्यूब पर अपना करियर Jan 11, 2014 से शुरू किया है यूट्यूब चैनल से महीने की इनकम 5 से 10 लाख रुपए है यूट्यूब चैनल लिंक Maithili thakur

Top 10 Youtubers in Bihar मैथिली ठाकुर : Maithili Thakur

महात्मा टेक्निकल : Mahatma Technical

महात्मा टेक्निकल नाम से जो चैनल है उस व्यक्ति का नाम अमरेश भारती है जो की यूट्यूब चैनल के नाम से ही पता चल रहा है की वह टेक्निकल विडिओ लाते है जिससे यूथ को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा योगदान है इतना ही नहीं इनके विडिओ सोशल मीडिया पर बहुत पसंद भी किये जाते है अमरेश भारती ने यूट्यूब पर अपना करियर Oct 22, 2016 में शुरु किया है अमरेश भर्ती Digital Marketing, Affiliate Marketing, Freelancing जैसे टॉपिक के video creator है महात्मा टेक्निकल यूट्यूब चैनल पर 6.75 मिलियन सब्सक्राइबर है यूट्यूब चैनल से महीने की इनकम 5 से 6 लाख रुपए है यूट्यूब चैनल लिंक Mahatma Technical

Top 10 Youtubers in Bihar महात्मा टेक्निकल : Mahatma Technical

खान सर : Khan Sir

खान सर नाम से यूट्यूब पर प्रसिद्ध  इंसान का नाम फैज़ल है जो की टीचर है खान सर का पढ़ाने का अंदाज अलग है जिससे स्टूडेंट उनको बहुत ज्यादा पसंद करते है इतना ही नहीं खान सर मोटिवेशन विडिओ भी बनाते है जिससे स्टूडेंटों को मोटिवेशन देते रहे है खान सर का अपना कोचिंग सेण्टर है जो की पटना में है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट भी है जो  Khan Global Studies नाम से है। खान सर स्टूडेंटों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते है। 

खान सर की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती रहती है खान सर यूट्यूब चैनल पर 22.5 मिलियन सब्सक्राइबर है खान सर ने अपना करियर यूट्यूब पर Apr 25, 2019 को शुरू किया था। यूट्यूब चैनल से महीने की इनकम 5 से 6 लाख रुपए है यूट्यूब चैनल लिंक khan sir 

Top 10 Youtubers in Bihar खान सर : Khan Sir

मनीष कश्यप : Manish Kashyap

मनीष कश्यप को भला कौन नहीं जानता है मनीष कश्यप अपने यूट्यूब वीडियो पर सच्चाई और अच्छाई के लिए जाने जाते है जिनका यूट्यूब वीडियो करने का एक अलग ही अंदाज है मनीष कश्यप अपनी वीडियो में रिपोर्टिंग करते समय बहुत सी बारीकियों को दिखाते है जो की लोगो को बहुत पसंद आती है मनीष कश्यप सन ऑफ़ बिहार के नाम से भी जाने जाते है। इतना ही नहीं मनीष कश्यप ने सिविल इंजीनियर से पढ़ाई पूरी की है

मनीष कश्यप कई  वीडियो में बता चुके है कि उनके पिता इंडियन आर्मी में थे मनीष कश्यप का यूट्यूब चैनल पर  8.18 मिलियन की बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है। मनीष कश्यप ने यूट्यूब पर पाना करियर Jul 13, 2018 को शुरू किया था। मनीष कश्यप यूट्यूब चैनल से लगभग 8 लाख महीने की इनकम करते है यूट्यूब चैनल लिंक Manish kashyap son of bihar

Top 10 Youtubers in Bihar मनीष कश्यप : Manish Kashyap

नोमाद शुभम : Nomad Shubham

नोमाद शुभम जाने माने ट्रैवलर यूटूबेर है जिन्होने  लगभग आधी दुनिया अपनी छोटी सी उम्र में घूम चुके है जिनकी राष्ट्रपति भी वीडियो देखते है नोमाद शुभम ज्यादातर दुनिया में फ्री ट्रैवल करते है अब तक 58 देश और भारत के 22 राज्य घूम चुके है और एक लाख किलोमीटर का सफर तेह कर चुके है कमाते है। नोमाद शुभम अपना करियर Jul 5, 2019 को शुरू किया है जिनके यूट्यूब चैनल पर  2.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जिनकी यूट्यूब से कम  से कम लगभग 4.5 लाख रूपये महीने का कमाते है। यूट्यूब चैनल लिंक Nomad Shubham

Top 10 Youtubers in Bihar नोमाद शुभम : Nomad Shubham

मनी मेराज वाइन्स : Mani Meraj Vines

मनी मेराज वाइन्स जो यूट्यूब चैनल है उसपे कॉमेडी और फन से संबंधी वीडियो बनाते है जोकी लोगो को बहुत पसंद आती है मनी मेराज यूट्यूब चैनल पर देहाती विडिओ कंटेंट आते है जो की बहुत भोजपुरी और हिंदी भाषा में होते है इतना ही नहीं इनका टीम में 5 लोगो का ग्रुप है जिनका नाम Saif, Michel Munna, Arif Raja, Mohit, Banti जो की मनी मेराज के साथ विडिओ क्रिएट करते है मनी मेराज मुज़फ्फर नगर के रहने वाले है मनी मेराज वाइन्स यूट्यूब चैनल की शुरू बात Feb 3, 2018 में हुई है जिसपे अब तक 8.55 मिलियन सब्सक्राइबर है जिससे इनकी मंथली इनकम 2 से 2.5 लाख तक कमाते है। यूट्यूब चैनल लिंक  Mani Meraj Vines

Top 10 Youtubers in Bihar मनी मेराज वाइन्स : Mani Meraj Vines

फैक्ट टेच्ज़ : Fact techz

Fact techz यूट्यूब चैनल Jul 24, 2016 को शुरू किया गया है जिसपे 17.6 मिलियन सब्सक्राइबर है Fact techz यूट्यूब चैनल के ओनर राजेश कुमार है जो की साइंस, टेक्नोलॉजी, फैक्ट अमेजिंग की वीडियो बना के पोस्ट करते है जो की उनके सब्सक्राइबर उन वीडियो पर उनको बहुत सारा प्यार देते है जिसके कारण 2 साल में यूट्यूब चैनल पर 17 मिलियन सब्सक्राइबर हो गये है Fact techz यूट्यूब चैनल के ओनर राजेश कुमार के पास BMW X1 है राजेश कुमार की Fact techz यूट्यूब चैनल से महीने की इनकम 8 से 10 लाख रुपए है यूट्यूब चैनल लिंक Fact techz

Top 10 Youtubers in Bihar फैक्ट टेच्ज़ : Fact techz

धाकड़ न्यूज़ : Dhakad News

जैसे की आपको पता है की धाकड़ न्यूज़ के नाम से यूट्यूब चैनल है जो की लोगो को बहुत पसंद करते है इस चैनल पर कॉमेडी न्यूज़ पोस्ट होती है जिसमे बहुत ज्यादा फन होता है धाकड़ न्यूज़ के ओनर का नाम हर्ष राजपूत है जो की बिहार के रहने वाले है हर्ष राजपूत ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाते है हर्ष राजपूत ने यूट्यूब चैनल पर अपने करियर Dec 23, 2010 की शुरू किया है जिस पर 4.26 मिलियन सब्सक्राइबर है जोकि महीने का 2 से 2.5 लाख के लगभग कमाते है। यूट्यूब चैनल लिंक Harsh Rajput & Dhakad News

Top 10 Youtubers in Bihar धाकड़ न्यूज़ : Dhakad News

धर्मेंद्र कुमार : My Smart Support

My Smart Support के ओनर धर्मेंद्र कुमार है जिनके यूट्यूब पर दो चैनल है धर्मेंद्र कुमार अपने My Smart Support यूट्यूब चैनल पर टेक्नोलॉजी से रिलेटिव वीडियो बनाते है और दूसरा चैनल  Dharmendra Kumar नाम से है जिस पर Daily Lifestyle Blogging की विडिओ बनाते है

धर्मेंद्र कुमार के दोनों यूट्यूब चैनल पर पब्लिक उन्हें बहुत पसंद करती है जैसा की My Smart Support यूट्यूब चैनल पर 1.38 मिलियन सब्सक्राइबर है  और दूसरे चैनल पर 1.68 लाख सब्सक्राइबर है धर्मेंद्र कुमार ने यूट्यूब चैनल करियर की शुरुवात Jul 26, 2012 की है जोकि महीने का 2 से 2.5 लाख के लगभग कमाते है। यूट्यूब चैनल लिंक My Smart Support

Top 10 Youtubers in Bihar धर्मेंद्र कुमार : My Smart Support
Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?